दिन निकलने से पहले पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ और फिर
एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में मंसूर पुर पुलिस और बदमाशों के बीच दिन निकलने से पहले ही मुठभेड़ हो गई।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में मंसूर पुर पुलिस और बदमाशों के बीच दिन निकलने से पहले ही मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल चलाये हुए हैं। इसी कड़ी में मंसूरपुर के थाना प्रभारी अखिल चौधरी और बेगराजपुर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह और बदमाशों के बीच मंसूरपुर थाना इलाके में दिन निकलने से पहले ही मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से कैराना थाना क्षेत्र के रहने वाले बदमाश युसूफ पुत्र कमरुद्दीन गोली लगने से घायल हो गया जबकि कांबिंग के दौरान पुलिस ने उसके दूसरे साथी मोहसिन पुत्र तैयब निवासी नानू थाना सरधना जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है।