बच्चे से कुकर्म के चस्के की वजह से गई थी बिजली मैकेनिक नजाकत की जान
वादी की तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 148/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।
मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए बिजली मैकेनिक की गला रेतकर की गई हत्या बालक के साथ किए जाने वाले दुष्कर्म के चस्के की वजह से की गई थी। कुकर्म का विरोध करने के दौरान मैकेनिक के हाथों बार दुष्कर्म का निशाना बन चुके बालक ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना शाहपुर पुलिस में गांव पलड़ी में हुए नजाकत की गला रेतकर की गई हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है।
शनिवार को हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात अभिषेक बंसल में बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 संदीप कुमार, उ0नि0 अजय कुमार त्यागी है0का0 रोहताश कुमार एवं म0का. गीता कुमारी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर की टीम ने हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 हत्यारोपी बाल अपचारी को बसी की पुलिया से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
एचपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि 20 मई को वादी सदाकत पुत्र फारूक निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि मेरे भाई नजाकत उर्फ नाजू की अज्ञात द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 148/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।
उन्होंने बताया है कि हत्या की इस घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा आज घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया है कि अरेस्ट किए गए बाल अपचारी की निशादेही से आलाकत्ल 01 दाव व मृतक का टूटा हुआ मोबाईल फोन बरामद किया गया।।
एसपी देहात ने बताया है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बाल अपचारी द्वारा बताया कि करीब 04 महीने पहले जब वह मस्जिद में पढने गया था तो मस्जिद के सामने रहने वाले नजाकत उर्फ नाजू ने मुझे अपनी बातों में बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया तथा वहां डरा धमकाकर मेरे साथ गलत काम किया तथा उसकी वीडियों भी बना ली और वीडियो का डर दिखाकर वह मेरे साथ गलत काम करता था।
आरोपी ने बताया है कि घटना वाले दिन नजाकत ने मुझे नमाज से पहले अपने घर बुलाया। उस समय नजाकत की पत्नी व बच्चे 04-05 दिन के लिए बाहर गये थे। घर पहुंचते ही नजाकत ने मेरे साथ फिर से गलत काम करने की कोशिश की। जब मैंने मना किया तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगा।
बालक ने बताया है कि इसी बात से गुस्साकर मैंने वही पास रखे दाव को उठाकर नजाकत के ऊपर उसके कई वार किए जिससे वह जमीन पर गिर गया। उसके बाद मैंने दाव तथा अपने हाथ-पैर धोए तथा फोन को दाव से तोड दिया।
इसके बाद बालक सीढियों के रास्ते छत से होते हुए मस्जिद में पहुंच गया। दाव व टूटे हुए फोन को उसने मस्जिद की छत से सामने स्थित खण्डहर में फेंक दिया।
एचपी सिटी ने बताया है कि अब बाल अपचारी के खिलाफ थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।