ED का अफसर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार- धमकाकर डॉक्टर से मांगे थे..
एंटी करप्शन एवं विजिलेंस की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए ईडी के एक अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली। एंटी करप्शन एवं विजिलेंस की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए ईडी के एक अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ईडी के अधिकारी ने सरकारी डॉक्टर से पुराने मामले में डरा धमकाकर उससे 51 लाख रुपए मांगे थे। पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपए लेते हुए अफसर को रंगे हाथ अरेस्ट किया गया है।
तमिलनाडु की एंटी करप्शन एवं विजिलेंस की टीम ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के एक अफसर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम के मुताबिक अरेस्ट किए गए ईडी अफसर अंकित तिवारी ने एक सरकारी डॉक्टर से पुराने मामले में डरा धमका कर उससे 51 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
डॉक्टर जिस समय ईडी के अफसर को पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपए की घूस दे रहा था, उसी समय पहले से फील्डिंग सजाये बैठी एंटी करप्शन एवं विजिलेंस की टीम ने ईडी के अधिकारी अंकित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
अरेस्ट किए गए ईडी अधिकारी अंकित तिवारी ने डॉक्टर को डराते हुए कहा था कि इस मामले में ईडी को प्रधानमंत्री दफ्तर से जांच के आदेश मिले हैं। इसके बाद ईडी के अफसर ने आरोपी डॉक्टर को 30 अक्टूबर को मधुर स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा था।