इंतजार करती रह गई ईडी-सीएम ने दिखाया रुतबा नहीं पहुंचे ईडी दफ्तर
मनी लांड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए मुख्यमंत्री का प्रवर्तन निदेशालय इंतजार करता रहा।
रांची। मनी लांड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए मुख्यमंत्री का प्रवर्तन निदेशालय इंतजार करता रहा। लेकिन सीएम पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने के लिए ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री के सहयोगियों का कहना है कि सीएम कोई खिलौना नहीं है, सरकारी एजेंसियों का केंद्र द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। समन जारी होने के बाद राज्य के राजनैतिक हलकों में सियासत तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम सवेरे 11.00 बजे मनी लांड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने का इंतजार करती रही। लेकिन मुख्यमंत्री ने अपना रुतबा दिखाते हुए ईडी दफ्तर का रुख नहीं किया। मुख्यमंत्री से सवाल-जवाब को लेकर ईडी दफ्तर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं।
उधर बुधवार की देर रात हुई विधायक दल की बैठक के बाद यह साफ कर दिया गया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होंगे। बैठक में शामिल कई विधायक एवं मंत्रियों ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को सरकार को अस्थिर करने की केंद्र की साजिश बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री कोई खिलौना नहीं है। समन की बाबत हम कानूनी सलाह ले रहे हैं कि इस पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इस बीच मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से सीएम हेमंत सोरेन के छत्तीसगढ़ जाने की जानकारी दी गई है, जहां वह आदिवासी नृत्य महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे।