रिसोर्ट में पड़े छापे में चलता मिला जुआघर- नृत्यांगना कर रही थी डांस...

ऋषियों मुनियों की भूमि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में स्थित रिसोर्ट के भीतर पड़े छापे में कैसीनो पकड़ा गया है।

Update: 2023-09-22 11:00 GMT

ऋषिकेश। ऋषियों मुनियों की भूमि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में स्थित रिसोर्ट के भीतर पड़े छापे में कैसीनो पकड़ा गया है। जुआ खेल रहे 27 लोग पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हैं। जुआ खिलाने वाली टीम में शामिल 4 महिलाओं के अलावा पांच डांसर भी मौके से नृत्य करती हुई अरेस्ट की गई है। रिसोर्ट के भीतर पड़े छापे से धर्म नगरी में अवैध काम में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को गंगा भोगपुर स्थित एक रिसॉर्ट के भीतर अवैध रूप से जुआ खिलाने की जानकारी मुखबिर के माध्यम से मिली थी। इस सूचना के बाद एडिशनल एसपी जया बलूनी की अगुवाई में एसएसपी ने एक टीम गठित करते हुए रिसोर्ट में छापा मार कार्यवाही करने के लिए भेजा।

रिसोर्ट पर रेड पडते ही कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। छापा मार कार्यवाही करने पहुंची पुलिस टीम ने रिसोर्ट के पिछले हिस्से में बने वैलनेस सेंटर के बेसमेंट में कैसीनो चलता हुआ देखा। गिनती करने पर 27 लोग वहां से जुआ खेलते हुए पकड़े गए। जुआ खिलाने वाली चार महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा पांच महिलाएं जो जुआ खेल रहे लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाई गई थी, वह डांस करते हुए मिली है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  एसपी श्वेता चौबे ने बताया है कि लक्ष्मण झूला थाना पुलिस क्षेत्र में की गई इस छापामार कार्यवाही में भारी मात्रा में कैसीनो चिप्स, ताश की गड्डियां, नगदी एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उधर रिसोर्ट के स्वामी का कहना है कि यह प्रॉपर्टी उसकी है, लेकिन फिलहाल उसने एक व्यक्ति को यह प्रॉपर्टी लीज पर दे रखी है। रिसोर्ट में इस तरह की गतिविधियां चल रही है इसकी उसे जानकारी नहीं थी।

Full View

Tags:    

Similar News