बेचैनी होने पर अस्पताल ले जाई गई दरोगा की चली गई जान-SSP ने दिया कंधा
सीने में बेचैनी होने की शिकायत पर महिला दरोगा को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।
मुरादाबाद। ड्यूटी के दौरान अचानक से सीने में बेचैनी महसूस होने पर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाई गई महिला दरोगा का देर शाम निधन हो गया। मूल रूप से बुलंदशहर के बीवी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला दरोगा के पति भी पुलिस विभाग में एसआई के पद पर तैनात हैं। महिला दरोगा के निधन की सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस के अन्य सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रात में महिला दरोगा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विभाग की ओर से उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
मूल रूप से बुलंदशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवा महिला दरोगा रीना चौधरी मुरादाबाद में तैनात थी, बुधवार को दोपहर जिस समय महिला दरोगा ड्यूटी कर रही थी, उसी समय अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई।
सीने में बेचैनी होने की शिकायत पर महिला दरोगा को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां तकरीबन 8:00 बजे महिला दरोगा ने दम तोड़ दिया। महिला दरोगा के निधन की सूचना पर एसएसपी हेमराज मीणा समेत अन्य तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और रात में ही महिला दरोगा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद विभाग की ओर से महिला दरोगा को अंतिम विदाई दी गई। एसएसपी हेमराज मीणा और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने महिला एसआई के शव को कंधा दिया और उसे उनके पैतृक गांव बुलंदशहर भेज दिया। सीओ हाईवे का कहना है कि महिला एसआई की मौत किस कारण से हुई है, इसकी अधिकारिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी। क्योंकि महिला दरोगा की पुरानी कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी।