हत्या के आरोप के चलते-3 माह पूर्व हुई थी महिला की मौत-कराया पोस्टमार्टम

तीन माह पूर्व एक महिला की मृत्यु के बाद शव का फिर से कराया पोस्टमार्टम ।

Update: 2021-06-12 15:29 GMT

अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के अलावड़ा के पास मादलकला गांव में तीन माह पूर्व एक महिला की मृत्यु के बाद दफनाया गया था उसका शव आज फिर कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया।

महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराते हुये शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की थी। मां की मौत के समय छह महीने की बेटी अब नौ माह की हो चुकी है। जिसने अपनी मां को मरते देखा और मौत के बाद अब कब्र से निकलाते भी। मां के बिना गुजारे तीन माह की पीड़ा को कोई अहसास भी नहीं कर सकता।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिसकीनी (22) निवासी कोट थाना मंडावर जिला दौसा की 21 मार्च 2021 को मौत हुई थी। मृतका के पिता ने बेटी को जहर देकर मारने के आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है। मृतका की शादी 15 जून 2019 को साबिर निवासी मांदला कला के साथ हुई थी। मृतका की एक लड़की है जो पिता के घर पर ही है।

मृतका के भाई मुनिवर ने बताया कि मेरी बहन को ससुराल वाले पहले तो दहेज के लिए खूब परेशान किया। फिर मारपीट करते रहते थे। बाद में उसकी हत्या कर दी। अब कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News