नशे में धुत सिपाहियों ने एएसपी को पीटा-एफआईआर दर्ज

नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने एएसपी को बुरी तरह से पीट दिया।;

Update: 2021-06-15 07:50 GMT

नई दिल्ली। नशे में धुत तीन पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़ों में परिवार के साथ लौट रहे एएसपी को बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान सिपाहियों ने एएसपी की अंगुली मुंह में देकर चबाने की कोशिश की। इतना ही नहीं नशे में धुत सिपाहियों ने एएसपी की पत्नी को धक्का भी दिया। इस मामले में तीनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एएसपी डीएम शाक्य अपने परिवारजनों के साथ राजधानी की रेडियो कॉलोनी में रहते हैं। वह फिलहाल डायल-100 मुख्यालय के वर्कशॉप शाखा में तैनात हैं। रविवार की देर रात लगभग 11.45 बजे एसपी वर्धमान सिटी में स्थित अपने साढू भाई के घर से परिवार के साथ सरकारी गाड़ी में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान महानगर के डिपो चौराहे पर स्थित देसी शराब की दुकान के सामने उन्हें सड़क के बीचो बीच बैरिकेडस रखे हुए दिखाई दिए। स

ड़क पर जगह कम होने की वजह से वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और बैरिकेडस खिसकाने लगे। उसी समय सामने की सड़क से सिविल ड्रेस में नशे में धुत 3 सिपाही तेज रफ्तार से कार चलाते हुए वहां पर पहुंचे। कार की रफ्तार तेज होने की वजह से एएसपी को हल्की सी टक्कर लग गई। एएसपी ने नशे में धुत सिपाहियों को सलीके से गाड़ी चलाने की सलाह दी। इस पर तीनों सिपाही एएसपी पर बुरी तरह से भडक उठे। तीनों सिपाहियों ने एएसपी से बदसलूकी करनी शुरू कर दी और तरह-तरह की धमकियां देने लगे। विवाद बढ़ने पर नशे में धुत तीनों सिपाहियों ने एएसपी के साथ मारपीट करनी आरंभ कर दी।

एक सिपाही ने तो एएसपी की हाथ की उंगली में दांत से काट लिया। जबकि दूसरे ने उनके कंधे पर प्रहार किया। इसी बीच तीसरे सिपाही ने एएसपी के मुंह पर तीन चार तमाचे जड दिए। एएसपी शाक्य की पत्नी ने जब गाड़ी से उतरकर बीच-बचाव कराने की कोशिश की तो आरोपी सिपाहियों ने उनका भी हाथ पकड़कर धक्का दे दिया। एएसपी शाक्य ने बताया कि जब तक मैं अपना परिचय देता, वे लोग यह कहते हुए निकल गए कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। अगली बार हमसे उलझोगे, तो जान से मार देंगे। इसके बाद वो लोग गाड़ी लेकर भदभदा रोड की ओर चले गए। इधर, टीटी नगर पुलिस ने एडिशनल एएसपी बी एम शाक्य की शिकायत पर तीनों आरोपी कॉन्स्टेबल विनोद पाराशर (ट्रैफिक), अनिल जाट (डीआरपी) और 25वीं बटॉलियन के एसएएफ अवधेश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार अनिल जाट पहले से ही निलंबित है। वह 2019 में देह व्यापार के एक रेड में पकड़ा गया था। 

Tags:    

Similar News