नेपाल से लाया गया करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद

पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाये गई करोड़ों रुपये की चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2021-01-01 15:10 GMT

शाहजहांपुर। थाना कलान पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाये गई करोड़ों रुपये की चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध लिखापढ़ी कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी शाहजहांपुर संजय कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि नेपाल से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी क्षेत्र के जलालाबाद में की जानी है। सूचना पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट थी। थाना कलान पुलिस को सूचना मिली कि गगौरा तिराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 1.100 किलोग्राम चरस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि बरामद चरस की कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आस मौहम्मद निवासी बदांयू बताया। आरोपी से पूछताछ के दौरान कई और महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News