ड्रग्स माफिया से मिला नशीली दवाओं का जखीरा-पुलिस भी अचंभित
पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत जिले की तितावी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मिली नशीली गोलियों एवं कैप्सूल्स के जखीरे को देखकर पुलिस की आंखें भी अचंभित रह गई।
मंगलवार को जनपद की तितावी थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है। छापामार कार्यवाही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये पंजाब के जनपद संगरूर के थाना मलेरकोटला के गांव ग्राम गाऊनपुरा निवासी सोहेल पुत्र सोनी खान, गांव बघरा के मौहल्ला खटीकान निवासी कासिम पुत्र रफीक अहमद और ग्राम सैदपुर निवासी शफीक अहमद पुत्र अब्दुल वहाब के कब्जे से 904 नशीली गोलियां (ALPRAZOLAM TAB), 329 गोलियां (TRAMWEL TAB), 105 कैप्सूल (TRAMWEL CAP), 04 कैप्सूल (SPMPRX+WOCKHUT CAP) नशीली गोलियों एवं कैप्सूल्स का भारी जखीरा बरामद हुआ है। बकरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान से नशीली दवाइयों की भारी खेप लेकर किसी के आने का इंतजार कर रहे तीनों ड्रग्स तस्करों के कब्जे से बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों ड्रग्स तस्करों को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि ड्रग्स तस्करों के कब्जे से बरामद हुई गोलियां एवं कैप्सूल की बिक्री पर सरकार की ओर से पाबंदी लगाई गई है। बरामद हुई गोलियां और कैप्सूल्स किसी एमबीबीएस चिकित्सक के पर्चे पर ही किसी गंभीर मरीज को दिए जा सकते हैं। लेकिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये ड्रग्स माफिया इन नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए भारी मोटा मुनाफा कमा रहे थे।