दर्जनभर बदमाशों किसान के घर धावा-बंधक बनाकर लाखों की डकैती

CO किठौर ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली और डकैतों की धरपकड़ के लिए इधर उधर भाग दौड़ की

Update: 2022-08-30 06:54 GMT

मेरठ। हथियार लेकर घुसे बदमाशों ने किसान और उसके परिवार को बंधक बनाने के बाद इत्मीनान से घर को खंगाला और विभिन्न स्थानों पर रखी मिली नगदी और जेवर लूटकर आराम के साथ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीओ किठौर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली और डकैतों की धरपकड़ के लिए इधर उधर भाग दौड़ की। मगर बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका।

जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के नगला मल गांव में बाबू खां पुत्र माशूक अली सोमवार की रात अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। सोमवार को आधी रात के बाद तकरीबन दो बजे दीवार फांदकर चार बदमाश किसान के घर में घुसे और तमंचे तथा सरियों से आतंकित कर किसान और उसके परिवार को अपने कब्जे में कर लिया। इसी बीच एक बदमाश ने जब मकान का दरवाजा खोला तो तकरीबन आधा दर्जन से अधिक बदमाश और वहां पर आ गए।

दर्जनभर से अधिक बदमाशों ने किसान और उसके परिवार को एक कमरे में भीतर बंद करते हुए बंधक बना लिया। परिवार की एक महिला रेशमा ने जैसे ही मोबाइल फोन उठाकर डकैतों के आने की जानकारी बाहर किसी को देने की कोशिश की तो चौकन्ना हुए एक बदमाश ने तुरंत महिला की कनपटी पर तमंचा तानते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी। जिससे महिला और परिवार बुरी तरह से सहम गया और बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। किसान और उसके परिवार को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने इत्मीनान से घर को खंगालना शुरू किया और विभिन्न स्थानों पर रखी मिली तकरीबन 200000 रूपये की नगदी, 250 ग्राम चांदी तथा 8 तोले सोने के जेवरात समेटकर फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद किसी तरह पीड़ित परिवार ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया शोर शराबा सुनते ही मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसान और उसके परिवार को बंधन मुक्त किया। पीड़ित किसान ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी दोषियों की डोर अमित राय तथा मुंडाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित किसान से घटना की जानकारी ली

Tags:    

Similar News