भौंका था कुत्ता-हो गया विवाद-अब गोली मारकर हत्या

जेल गए आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2021-03-22 08:54 GMT

गाजियाबाद। कुत्ता भौंकने के विवाद के मामले में जेल गए आरोपी ने अपने पुत्रों के साथ घर में घुसकर इंजीनियर को अपने घर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद सबके सामने फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जनपद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिक्योरड गांव में वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में एमसीडी में इंजीनियर गजेंद्र का पड़ोस में ही रहने वाले चतर सिंह के साथ कुत्ता भौंकने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर आरोपी चतर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पिछले दिनों ही जमानत पर छूटकर आया चतर सिंह रविवार की देर रात को अपने बेटे गौरव व लवी के साथ इंजीनियर के घर पर पहुंचा और परिवारजनों के सामने ही इंजीनियर गजेंद्र को खींचकर आरोपी अपने घर ले गए और वहां ले जाकर इंजीनियर के साथ जमकर मारपीट की।

आरोपियों को इसी से संतोष नहीं हुआ और उन्होंने उसे गोली मार दी। इंजीनियर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस तुरंत ही आरोपियों के घर पहुंची और वहां पर घायलावस्था में मिले इंजीनियर को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करके फरार हुए आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है। 







Tags:    

Similar News