कार में भरकर ले जा रहे थे डोडा, 4 गिरफ्तार

पुलिस ने दो कारों में लगभग एक क्विंटल से अधिक डोडा पोस्ट ले जाते पंजाब के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2020-11-23 10:21 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में बीकानेर जिले में पुलिस ने दो कारों में लगभग एक क्विंटल से अधिक डोडा पोस्ट ले जाते पंजाब के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बीकानेर पुलिस के अनुसार जिला पुलिस विशेष दल के प्रभारी आरपीएस ईश्वर की दल ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जामसर थाना क्षेत्र में जलालसर मार्ग पर एक मारुति स्विफ्ट कार में जा रहे दो व्यक्तियों को काबू किया। कार में सवार हरमेशसिंह उर्फ कालू रायसिख (23) और जगदीश सिंह रायसिख (30) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि कार में 51 किलो 700 ग्राम साबुत डोडा पोस्त बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि नाल थाना क्षेत्र में डीएसटी के प्रभारी आरपीएस ईश्वरसिंह की अगुवाई में एक और कार्रवाई की गई, जिसमें कार की तलाशी ली गई तो उसमें 52 किलो साबुत डोडा पोस्त और 240 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि नाल थाना प्रभारी विक्रमसिंह चारण को साथ लेकर जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाईपास पर कावनी चौराहे पर काबू की गई इस कार में सवार महेंद्रसिंह उर्फ बग्गू रायसिख (42) और श्रवणसिंह उर्फ सोनू राय (30) को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये चारों तस्तकर पंजाब के हैं।

बीकानेर जिले में ही एक अन्य कार्रवाई बीछवाल थाना क्षेत्र में की गई, जहां जैसलमेर-बाईपास रोड पर शोभासर चौक के पास कल देर रात पुलिस ने छैलूसिंह राजपूत (30) निवासी भोजास थाना पांचौड़ी, जिला नागौर को गिरफ्तार करके उससे चार किलो 150 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।

Tags:    

Similar News