चली डीएम की तबादला एक्सप्रेस- एसडीएम किये इधर से उधर

मुख्यालय डिप्टी कलेक्टर के पद से स्थानांतरित करते हुए अब उप जिलाधिकारी न्यायिक नगीना नियुक्त किया गया है।

Update: 2024-02-18 11:55 GMT

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन आधा दर्जन उप जिला अधिकारियों के तबादले करते हुए इन्हें उधर से उधर भेजा गया है। रविवार को जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पांच एसडीएम तबादला करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं।

जिलाधिकारी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीसीएस अफसर मनोज कुमार सिंह को चांदपुर उप जिला अधिकारी के पद से हटाकर अब उप जिला अधिकारी बिजनौर नियुक्त किया गया है। उप जिलाधिकारी न्यायिक नगीना के पद पर तैनात पीसीएस अफसर विजय शंकर अब चांदपुर के उप जिला अधिकारी बनाए गए हैं। पीसीएस अफसर जयेंद्र सिंह को मुख्यालय डिप्टी कलेक्टर के पद से स्थानांतरित करते हुए अब उप जिलाधिकारी न्यायिक नगीना नियुक्त किया गया है।

नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर पीसीएस नितिन तेवतिया की तैनाती उप जिलाधिकारी न्यायिक चांदपुर के पद पर की गई है। पीसीएस अफसर विजयवर्धन तोमर को बिजनौर के उप जिलाधिकारी पद से स्थानांतरित करते हुए मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त पीसीएस अफसर नितिन तेवतिया उप जिलाधिकारी न्यायिक चांदपुर अपने पद के कार्यों के साथ-साथ डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट बिजनौर के समस्त कार्यों का भी निर्वहन करेंगे।

Tags:    

Similar News