कपड़ा कारोबारी के घर पड़ी डकैती का खुलासा- हत्यारोपी अरेस्ट

पुलिस ने लोनी इलाके में सोमवार तड़के पड़ी डकैती खुलासा करते हुए कपड़ा कारोबारी के भतीजे को आज गिरफ्तार कर लिया

Update: 2021-06-29 14:48 GMT

गाजियाबाद। एसएसपी अमित पाठक के निर्देशन में पुलिस ने लोनी इलाके में सोमवार तड़के पड़ी डकैती खुलासा करते हुए कपड़ा कारोबारी के भतीजे को आज गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने आज यहां बताया कि गाजियाबाद के लोनी कोतवाली इलाके में टोली मोहल्ला निवासी कपड़ा कारोबारी रियाजुद्दीन, उसके दो पुत्रों इमरान की गोली मार कर हत्या कर दी थी जबकि रियाजुद्दीन की पत्नी फातिमा के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया था,जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हत्यारोपी अयूब ही नगदी ,सोना व अन्य सामान ले गया था।

उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि रियाजुद्दीन के भतीजे अयूब ने घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अयूब परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल भी गया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आर्थिक तंगी के चलते आरोपी अपने चाचा के घर पैसे मांगने गया था। उसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी और बात बढ़ने पर अयूब ने अपने चाचा रियाजुद्दीन, चाची और दो भाइयों की हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि अयूब अपनी भाभी की भी हत्या करना चाहता था लेकिन गोली नहीं चलने की वजह से वह बच गई। उन्होंने बताया कि सिर्फ एक बटन से इस घटना का खुलासा हो सका। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर अयूब की शर्ट का बटन टूटकर मौके पर गिर गया था। उसी बटन से पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई।

Tags:    

Similar News