9 घटनाओं का खुलासा- दो आरोपी अरेस्ट- कार सहित माल बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Update: 2023-05-22 12:34 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए 9 घटनाओं को ओपन किया है। थाना नई मंडी पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किये गये बेट्रें और एक कार बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 237/ 2023 धारा 380/457 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या 264/2023 धारा 380/457 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 265/2023 धारा 307 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. आमिर पुत्र पीक निवासी ग्राम कमरूद्दीन नगर की मडैय्या थाना सरधना जनपद मेरठ व 2. राशिद पुत्र कन्नू निवासी सीलमपुर गली न० जीरो झुग्गी नाले के पास थाना कृष्णानगर दिल्ली का 2 तमंचा 315 बोर मय 4 कारतूस 315 बोर मय जनपद मुजफ्फरनगर से मोबाईल टावरों से चोरी की गई 44 बेट्री (मेल) मय घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्री कार सफेद रंग जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी के साथ गिरफ्तार किया है।


एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आमिर पुत्र पीरू निवासी ग्राम कमरूद्दीन नगर की मडैय्या थाना सरधना जनपद मेरठ से पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपने अन्य साथी अभियुक्तगण साजिद पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर, अमित पुत्र महावीर निवासी कमरूद्दीन नगर की महैय्या थाना सरधना जनपद मेरठ व याकूब पुत्र शेरू निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर रात्रि में मोबाईल टावरों से बेट्री (सेल) चोरी करते है तथा बाद में अपने साथी अभियुक्त 2. राशिद पुत्र कल्लू निवासी सीलमपुर गली नंबर जीरो झुग्गी नाले के पास थाना कृष्णानगर दिल्ली उपरोक्त की सेन्ट्रो कार सफेद रंग की गाड़ी में रखकर हाईवे-58 पर दिल्ली की ओर हाईवे पर स्थित आईसर कम्पनी के वर्कशॉप के बराबर से अन्दर जंगल की ओर बने निर्माणाधीन मकान में रख देते थे तथा फिर मौका पाकर वहाँ से ले जाकर दिल्ली में कबाड़ी की दुकान पर बेच देते थे तथा बेट्री (सेल) बेचकर हम लोग आपस में पैसा बाँट लेते हैं। आमिर उपरोक्त आदि 4 द्वारा मिलकर दिनांक 19/20.03.2023 को थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर क्षेत्र के ग्राम नौना में लगे टावर से बैट्री चोरी की थी।

पुलिस को पूछताछ में अभियुक्त आमिर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.03.2023 को पुनः थाना मंसूरपुर मु0नगर क्षेत्र के ग्राम नोना से बैट्री चोरी की थी। दिनांक 26/ 27.04.2023 की रात्रि में थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम अन्तवाडा में लगे टॉवर से बैटरी (शैल) चोरी किये थे। इसके बाद दिनांक 04/05.05.2023 को रात्रि में थाना चरथवाल मु0नगर क्षेत्र के ग्राम मुखरा में लगे टॉवर से 02 बैट्री (शैल) चोरी किये थे दिनांक 05/06/.05.2023 की रात्रि में थाना क्षेत्र नई मण्डी मुजफ्फरनगर के ग्राम रथेडी में लगे टॉवर से 17 बैट्री (सेल) की चोरी की थी। दिनांक 09.05.2023 को थाना मंसूरपुर मु0नगर क्षेत्र के ग्राम संधावली में लगे टॉवर से बैट्री चोरी की थी, दिनांक 15/16/.05.2023 को पुनः ग्राम रथेडी में लगे टॉवर से 24 बैट्री (सेल) चोरी की थी तथा पुनः दिनांक 18/19 मई 2023 को पुनः थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम अन्तवाडा में लगे टावर से बैट्री (सैल) चोरी किये थे तथा हम लोगो ने जनपद सहारनपुर जिला शामली मे भी में इसी तरह से बैट्री चोरी की थी जिनका दिनांक याद नहीं है तथा चोरी की गई सभी बैट्रियों (सेल) को सेन्ट्रो कार मे रखकर उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कबाडी राशिद पुत्र कल्लू निवासी सीलमपुर गली नंबर जीरो झुग्गी नाले के पास थाना कृष्णानगर दिल्ली को बेची थी। अभियुक्तगणो द्वारा थाना नई मण्डी क्षेत्र, थाना चरथावल क्षेत्र, थाना खतौली क्षेत्र, थाना मन्सूरपुर क्षेत्र जनपद मु0नगर जनपद सहारनपुर जनपद शामली से बैट्री चोरी करने की बात का इकबाल जुर्म किया है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त आमिर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.05.2023 को थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर क्षेत्र में रात्रि में बदमाशों एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड में अपने साथी साजिद पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी करवा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर के साथ होने का जुर्म कबूल किया है। जिसमें अभियुक्त साजिद मौके पर गिरफ्तार हो गया था तथा अभियुक्त आमिर उपरोक्त रात्रि व गन्ने का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी सहित पूरी टीम शामिल रही।

Tags:    

Similar News