डिवाईडर कूदकर आई मौत-टकराई कार-चार मरे
वैसे तो इंसान की मौत निश्चित है। लेकिन यह कब, कहां और किस रूप में सामने आ जाये इस बाबत कुछ भी नही कहा जा सकता है।
ग्रेटर नोएडा। वैसे तो इंसान की मौत निश्चित है। लेकिन यह कब, कहां और किस रूप में सामने आ जाये इस बाबत कुछ भी नही कहा जा सकता है। तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई सडक पर दौड रही ब्रेजा कार अचानक विपरीत लेन से डिवाईडर कूद कर सामने आये ट्रक से भिडी ब्रेजा कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांचवा वेंटीलेटर पर मौत से संघर्ष कर रहा है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
शुक्रवार को दोपहर करीब 12.00 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर फलेदा कट के पास एक टाटा 407 गाड़ी जो दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से फल और लहसुन-प्याज आदि लादकर आगरा की तरफ जा रही थी। तेजी के साथ सडक पर दौड रहे ट्रक के अगले पहिये में अचानक से पंक्चर हो गया। जिससे चालक ट्रक के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित होने के कारण ट्रक डिवाइडर से कूदकर आगरा-नोएडा रोड पर आ गया। इस दौरान आगरा की तरफ से आ रही ब्रेजा गाड़ी अचानक से डिवाईडर कूदकर सामने आये ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में ब्रेजा गाड़ी में सवार नितिन शर्मा पुत्र छैल बिहारी, उर्वशी पत्नी नितिन शर्मा, उषा शर्मा, सतीश चैधरी और एक 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुआ एक व्यक्ति आईसीयू में भर्ती है। मृतक सतघरा कॉलोनी थाना छाता मथुरा के रहने वाले हैं। पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है।