मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह
एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह दिया गया है।;
मेरठ। ₹100000 के इनामी सोनू मटका के एनकाउंटर में शहीद हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह दिया गया है।
रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 20 जनवरी सोमवार की रात शामली में कगगा गैंग के चार बदमाशों अरशद, मनजीत उर्फ ढिल्ला, सतीश और मनवीर का एनकाउंटर करते समय शहीद हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह दिया गया है।
शहीद हुए इंस्पेक्टर को यह पदक एक लाख रुपए के इनामी सोनू मटका के एनकाउंटर के लिए दिया गया है। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में दो गोली लगी थी। जिसके चलते उन्हें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
36 घंटे तक लगातार जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष करने के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अंतिम सांस ली थी।