डिप्टी सीएमओ की वाइफ ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को उड़ाया
डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने ऊपरी मंजिल पर बने आवास के भीतर इस आत्मघाती घटना को अंजाम दिया है।
संतकबीरनगर। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने ऊपरी मंजिल पर बने आवास के भीतर इस आत्मघाती घटना को अंजाम दिया है।
बृहस्पतिवार को सिद्धार्थनगर के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अब्दुल सलाम की पत्नी गुड़िया ने लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएमओ डॉ अब्दुल सलाम के दो बेटे लखनऊ में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, अपने उन दो बेटों के साथ लखनऊ में रहने वाली डिप्टी सीएमओ की पत्नी गुड़िया 2 दिन पहले ही डॉक्टर अब्दुल सलाम के साथ उनके खलीलाबाद स्थित आवास पर पहुंची थी।
बृहस्पतिवार की सवेरे मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंची गुड़िया ने लाइसेंसी रिवाल्वर उठाई और उसे अपनी कनपटी से सटाकर ट्रिगर दबा दिया। रिवाल्वर से निकली गोली सीएमओ की पत्नी की जीवन को समाप्त कर गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर, खलीलाबाद कोतवाली प्रभारी सर्वेश राय पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरंभिक जांच पड़ताल में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।