डयूटी से लौट रहे दो युवकों की जिंदगी पर मौत ने मारा झपट्टा

ड्यूटी समाप्त कर दो करने के बाद घर लौट रहे दो युवकों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर ले गई।;

Update: 2021-02-16 07:31 GMT

बिजनौर। ड्यूटी समाप्त कर दो करने के बाद घर लौट रहे दो युवकों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार शुरू कर दिया। बाद दोनों युवकों की ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना कर फरार हुए वाहन व चालक की तलाश में जुट गई हैं।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम के पास का है जहां दो युवक कार्तिक और रॉबिन ड्यूटी समाप्त करके अपने कमरे पर लौट रहे थे। नेहरू स्टेडियम के पास तेजी व लापरवाही से आये अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अज्ञात वाहन से टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है जो ड्यूटी समाप्त करके कमरे पर लौट रहे थे, मृतकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Tags:    

Similar News