प्रसव के दौरान मौत - अस्पताल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज
लापरवाही सामने आने पर अस्पताल संचालकों समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है;
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मृत्यु के मामले में लापरवाही सामने आने पर अस्पताल संचालकों समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर कल यहां 22 लाेगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसमें विनोद शर्मा, साहिलउद्दीन और तनवीर भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार कलेक्ट्रेेट में कार्यरत स्टेनो टाइपिस्ट अजय नकवाल की पत्नी के प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में श्री नकवाल ने शिकायत करते हुए आपबीती से पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया था। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की थी।
कमेटी ने जांच में पाया कि अनाधिकृत चिकित्सकों, कर्मचारियों और दवा विक्रेता आदि के माध्यम से बिना किसी वैध अनुमति के नर्सिंग होम का संचालन कर स्तरीय इलाज नहीं किया जा रहा था। अन्य लापरवाही भी इस दौरान उजागर हुयीं। टीम ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं संबंधी शिकायत सही पाये जाने पर अस्पताल को सील कर दिया।
इस बीच राजगढ़ की अनुविभागीय दंडाधिकारी पल्लवी वैद्य की ओर से एक आवेदन पत्र मय जांच प्रतिवेदन के थाना कोतवाली को प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल से जुड़े 22 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
वार्ता