दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा- शामली का निकला लुटेरा

लूट की घटना को अंजाम देने वाला दो बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाले है।

Update: 2023-08-17 15:37 GMT

महाराजगंज। जिले में 22 मई को हुई बगास व्यापारी से दिनदहाड़े की लगभग 5 लाख रुपये की लूट के आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया है। महाराजगंज में लूट की घटना को अंजाम देने वाला दो बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाले है।

गौरतलब है कि महाराजगंज के थाना कोठीभार इलाके के सिसवा कस्बे में गोपाल नगर तिराहे पर बीती 22 मई को एक व्यापारी से बदमाशों ने दिनदहाड़े लगभग 5 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। तब से पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। थाना कोठीभार के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, एसओजी की टीम लगातार इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।

इसी बीच सूचना मिली थी कि 3 अगस्त 2023 को बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में एक बदमाश इस लूट की घटना को अंजाम देने वाला गिरफ्तार किया गया है। इस सूचना के बाद पुलिस ने हल्दी थाना क्षेत्र में पुलिस से संपर्क किया जहां से पता लगा कि इस गिरोह का मुख्य सरगना सोमपाल बावरिया निवासी अहमद नगर थाना झिंझाना जनपद शामली है तथा यह भी सिसवा में हुई लूट की घटना में शामिल था।

इसी बीच महाराज गंज पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल दो व्यक्ति कुशीनगर जिले से महाराजगंज जिले की तरफ आ रहे हैं। इसी बीच महाराजगंज पुलिस ने बेलवा घाट बैरियर के पास दो बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपना नाम सोनू सिंह बावरिया निवासी ग्राम दूधली प्रतापपुर थाना झिंझाना जनपद शामली व दूसरे ने अपना नाम दिलीप निवासी फरेंदा बताएं।

इन दोनों बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह बावरिया गैंग के सरगना सोमपाल के साथ सिसवा की लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल थे । सिसवा में हुई इस लूट की घटना को बावरिया गैंग ने ही अंजाम दिया था। लूट की इस घटना का खुलासा करने वाली टीम में कोठीभार थाने के प्रभारी सुनील राय, सब इंस्पेक्टर मंगला प्रसाद, एसओजी के सब-इंस्पेक्टर विपेंद्र सिंह मल्ल, हेड कांस्टेबल सर्विलांस चंद्रशेखर, अमित सिंह, हेड कांस्टेबल एसओजी कामेश्वर दुबे, कुतुबुद्दीन, विद्यासागर, कांस्टेबल कृष्ण कुमार आदि लोग शामिल है। पुलिस के मुताबिक बावरिया गिरोह का सरगना सोमपाल अपनों साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, बलिया, महाराजगंज, पंजाब तथा अन्य जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।

Tags:    

Similar News