साइबर सेवा केन्द्र ने पीड़ित की ठगी हुई रकम कराई वापस
पुलिस कप्तान अभिषेक की अगुवाई में साइबर सेवा केन्द्र थाना गढीपुख्ता द्वारा पीड़ित की ठगी हुई रकम को वापस कराया गया
शामली। पुलिस कप्तान अभिषेक की अगुवाई में साइबर सेवा केन्द्र थाना गढीपुख्ता द्वारा पीड़ित की ठगी हुई रकम को वापस कराया गया। अपनी रकम वापस पाकर पीड़ित ने पुलिस का धन्यवाद अदा किया।
गौरतलब है कि सचिन कुमार पुत्र मैनपाल सिंह निवासी ग्राम भैसवाल थाना गढी पुख्ता जनपद शामली ने थाना गढीपुख्ता शामली को दिनांक 17 जून 2022 को सूचना दी कि मेरे पास आकाशदीप नाम के व्यक्ति ने कॉल करके कहा कि मैं अमेजन स्टोर से बात कर रहा हूं। हम आपको अमेजन स्टोर की फ्रेन्चाईजी दे सकते हैं, जो आपके लिये लाभदायक होगी। फ्रेन्चाइजी लेने के लिये आपको ईजी सेल मोबाइल एपलीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ईजी सेल एपलीकेशन के पेमेन्ट ऑप्शन से 9999/- रूपये पे करने होंगे। इसके बाद मैने उक्त एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड किया उसमें पेयमेन्ट का ऑपशन आया फिर मैंने उनके बताये अनुसार फ्रेन्चाइजी के लिये 9999 रूपये पे कर दिये। फिर आकाशदीप ने फोन उठाना बन्द कर दिया। इसकी सूचना साइबर सेवा केन्द्र गढी पुख्ता को दी गयी।
साइबर सेवा गढी पुख्ता ने साइबर सेल के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के बैक खाता से हुई अवैध ट्रांजैक्सन को केन्सिल कराने के लिये सम्बन्धित पेमेन्ट गेट/पीओएस से पत्राचार किया गया। किये गये पत्राचार के परिणाम स्वरूप आवेदक के खाता से अवैध रूप से निकाले गये 9999/- रूपये आवेदक के बैक खाता में जमा हो गये है। इसकी सूचना आवेदक के द्वारा थाना गढीपुख्ता को दी गयी है। आवेदक के द्वारा धनराशि वापस होने पर साइबर सेल शामली व साइबर सेवा केन्द्र गढीपुख्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।