ठगी का शिकार बने लोगों का साइबर हेल्प सेंटर बना सहारा

चारों तरफ अपना जाल फैला है बैठे साइबर ठगों के चंगुल में कोई ना कोई लाख चौकसी बरतने के बावजूद फंस ही जाता है

Update: 2022-04-16 06:29 GMT

मुजफ्फरनगर। चारों तरफ अपना जाल फैला है बैठे साइबर ठगों के चंगुल में कोई ना कोई लाख चौकसी बरतने के बावजूद फंस ही जाता है। साइबर हेल्प सेंटर ठगी का शिकार हुए लोगों का सहारा बनते हुए लगातार उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाने में लगा हुआ है। एक बार फिर से तकरीबन 15000 रुपए की धनराशि साइबर ठगों के हलक से निकालकर साइबर हेल्प सेंटर ने पीड़ितों को वापस दिलाई है।

दरअसल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला रहमत नगर निवासी मोहम्मद बिलाल पुत्र लियाकत के पास अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उसके पास मनी रिक्वेस्ट भेजी थी, जैसे ही बिलाल ने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया वैसे ही उसके खाते में 11 हजार 500 रूपये की धोखाधड़ी हो गई। मैसेज आने पर जब उसे रुपए कटने का पता चला तो बिलाल सीधा हाल साइबर हेल्प सेंटर पहुंचा और अपनी पीड़ा से प्रभारी को अवगत कराया। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने संबंधित बैंकों को साइबर ठग की ओर से किए गए फ्रॉड से अवगत कराया, जिसके चलते बैंकों की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई के उपरांत ठगी गई संपूर्ण धनराशि पीडित बिलाल के खाते में आ गई।

इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नियाजूपुरा निवासी अलबाज खान पुत्र इमरान खान के पास साइबर ठग ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी थी, जैसे ही रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया गया वैसे ही अलबाज खान के साथ 52 हजार 999 रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। साइबर हेल्प सेंटर को अवगत कराए जाने पर प्रभारी ने संबंधित बैंकों को बिलाल के साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दी। बैंकों की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत आंशिक धनराशि 2999 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गए। शेष बची धनराशि के लिए साइबर हेल्प सेंटर की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News