साइबर सेंटर की तत्परता आई काम- फ्रॉड की करतूत पर लगी लगाम
दोनों ही पीडितों ने कोतवाली पहुंचकर साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी का आभार व्यक्त किया है।
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में काम कर रही खतौली कोतवाली की साइबर हेल्प डेस्क की तत्परता से साइबर ठगों के हलक से हजारों रुपए निकालकर पीड़ितों को वापिस कर दिए गए हैं। बाकी बची धनराशि को भी वापस पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दरअसल खतौली के मोहल्ला ढाकन चौक के रहने वाले साजिद पुत्र बाबू के खाते से साइबर ठगों ने ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए 20 हजार रुपए और मोहल्ला बालक राम निवासी सौरभ भाटिया के साथ 99 हजार 955 रुपए की धोखाधड़ी कर ली थी। दोनों पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर जब पुलिस को इन दोनों फ्रॉड के संबंध में तहरीर दी तो साइबर हेल्प डेस्क खतौली द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों को इस प्रकरण से अवगत कराया गया।
बैंकों की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई के अंतर्गत साजिद के खाते से निकाली गई 20000 रूपये की संपूर्ण धनराशि और सौरव भाटिया के खाते से निकाले गए रुपयों में से 29270 रूपये की धनराशि उनके खाते में वापस करा दी। अब साइबर हेल्प डेस्क सौरव भाटिया के खाते से उड़ाए गए बाकी बचे वापिस पाने को प्रयासरत है। दोनों ही पीडितों ने कोतवाली पहुंचकर साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी का आभार व्यक्त किया है।