साइबर सेल ALERT- अपराधियों की नहीं खैर- खाता किया सीज

साइबर अपराधियों से निबटने के लिए साइबर सेल पूरी तरह से अलर्ट है। साइबर सेल की प्रभावी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2021-03-10 08:52 GMT

मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधियों से निबटने के लिए साइबर सेल पूरी तरह से अलर्ट है। साइबर सेल की प्रभावी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। एक ऐसे ही मामले में साइबर सेल ने ठगे गये तीन लाख रुपये की राशि वापिस कराई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एटूजेड काॅलोनी निवासी वृद्ध धनप्रकाश को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपनी मीठी-मीठी बातों में उलझा लिया और उनसे उनकी इंटरनेट बैकिंग का OTP मालूम कर लिया। इसके बाद उनके खाते से तीन लाख रुपये आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये। जब इसकी जानकारी वृद्ध धनप्रकाश को लगी, तो उनके पैरों के नीचे से धरती ही निकल गई। वह तुरंत साइबर सेल में पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई। तीन लाख रुपये की रकम होने के कारण साइबर सेल ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

साइबर सेल ने बैंक के अधिकारियों से वार्ता की और उक्त खाते को सीज करा दिया, जिस बैंक एकाउंट में उक्त रुपये ट्रांसफर किये गये थे। इसके बाद साइबर सेल ने उक्त तीन लाख रुपयों को वापिस वृद्ध के खाते में भिजवाया। अपने रुपये वापिस पाकर वृद्ध धनप्रकाश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने साइबर सेल को धन्यवाद दिया। साइबर सेल के अधिकारियों के अनुसार मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी में साइबर सेल जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News