गोकशी करके अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदी गैंगस्टर की करोड़ों की भूमि कुर्क
गौकशी के आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से अवैध काम पर धन अर्जित करते हुए धनाढ्य बने लोगों में हड़कंप मच गया है
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से माफियाओं एवं अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के तहत थाना नागल पुलिस द्वारा गोकशी करके अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से ताशीपुर गांव के जंगल में खरीदी गई तकरीबन एक करोड़ रुपए की गैंगस्टर की कृषि भूमि को कुर्क कर लिया गया है। गौकशी के आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से अवैध काम पर धन अर्जित करते हुए धनाढ्य बने लोगों में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अगुवाई और देवबंद सीओ के निर्देशन में थाना नागल पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष बीनू चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मानकी निवासी द्वारा थाना नागल क्षेत्र के गांव ताशीपुर के जंगल में गोकशी करके अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से खरीदी गई तकरीबन एक करोड़ रुपए की कृषि भूमि को कुर्क कर लिया है। थाना अध्यक्ष बीनू चौधरी ने बताया है कि थाना नागल पर हाजा के मु0अ0स0 219/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट के अभियुक्त भूरा पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम मानकी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर, जो एक शातिर किस्म का गौकशी का अभ्यस्त अपराधी है, जो गैर राज्य व गैर जनपद से गौवंश की तस्करी करके थाना क्षेत्र में गौकशी करता है तथा उक्त कृत्य से उसने काफी धन एकत्र कर लिया है। गैगंस्टर भूरा के इस कार्य से जनता के व्यक्तियों के मध्य काफी आक्रोश था। जनता मे गैंगस्टर भूरा का काफी भय व आतंक व्याप्त है। इसके विरूद्ध कोई रिपोर्ट लिखाने व गवाही देने को भी तैयार नही होता है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर भूरा के विरूद्ध धारा 14(1) गैगस्टर अधिनियम की कार्यवाही करते हुये गैंगस्टर द्वारा गौकशी के अपराध करके अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से जंगल ग्राम ताशीपुर मे खरीदी गयी कृषि भूमि खसरा न0 606 रकबा 0.922 हैक्टेयर मे से 0.461 हैक्टेयर तथा खसरा न0 45 रकबा 0.582 हैक्टेयर में से 0.031 हैक्टेयर, जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 करोड 3 लाख 32 हजार रूपये है, उस भूमि को जिला मजिस्ट्रेट जनपद सहारनपुर के आदेशानुसार कुर्क कराया गया है।