आगे बदमाश पीछे पुलिस-जंगल में धांय धांय- गोली मार पकड़ा 25 हजारी

चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ आमने सामने की मुठभेड़ हो गई।;

Update: 2023-05-27 09:23 GMT

सहारनपुर। चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ आमने सामने की मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर गोली चलाते हुए बाइक पर सवार होकर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर पुलिस और एसओजी की टीम में गन्ने के खेत में 25 हजार रुपए के इनामी को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया‌। इस दौरान बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब रहा। घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को थाना नानौता पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस मुखबिर की सूचना पर खुडाना मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सामने से आ रही बाइक को पुलिस द्वारा रुकवाने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही बदमाश बाइक की स्पीड तेज कर पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए वहां से भाग लिए। तकरीबन 200 मीटर दूर जाने के बाद बाइक सवार फिसलकर नीचे जा गिरे। पुलिस को अपने नजदीक आता देख कर बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी और गन्ने के खेत के भीतर घुस गए।Full View

जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस ने गोली चलाई तो एक गोली एक बदमाश के दाएं पैर में लग गई, जिसकी पहचान जनपद शामली के थाना थानाभवन के रहने वाले कुर्बान के रूप में की गई है। वह लूटमार गैंग का सरगना होना बताया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया है कि पुलिस द्वारा एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया गया कुर्बान पिछले 1 महीने के भीतर मेरठ मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में घर में घुसकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है उसके खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से काले रंग की नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस के अलावा एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल हुए 25000 हजार के इनामी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News