तैयार हुई युवा भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री- 7 ने लगाई हाफ सेंचुरी
एक युवा नेता पर 10 थानों के भीतर जानलेवा हमला करने समेत 26 मुकदमे दर्ज हैं।
अलीगढ़। पुलिस द्वारा तैयार की गई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की क्राइम हिस्ट्री में एक से बढ़कर एक नेता देखने को मिले हैं। भारतीय जनता पार्टी के 7 युवा नेताओं ने तो मुकदमे दर्ज होने के मामले में हाफ सेंचुरी लगाई है। एक युवा नेता पर 10 थानों के भीतर जानलेवा हमला करने समेत 26 मुकदमे दर्ज हैं।
दरअसल जनपद पुलिस द्वारा जिले के भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री तैयार की गई है। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संजू बजाज 10 थानों में जानलेवा हमला करने समेत 26 मुकदमों में नामजद है। 2 दर्जन से भी अधिक मुकदमों से सुसज्जित संजू बजाज भारतीय जनता पार्टी में महानगर के जिला मंत्री के रूप में तैनात है।
इसी तरह हरजीत सिंह पर धारा 307 समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। राकेश सहाय पर चार, विनय वार्ष्णेय पर 4 तथा संजय शर्मा एवं बृजेश कंटक अपने खाते में 22 मुकदमें दर्ज करवा कर घूम रहे हैं। अलीगढ़ पुलिस द्वारा अन्य नेताओं की भी क्राइम हिस्ट्री तैयार की जा रही है। भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री तैयार किए जाने के बाद अब पार्टी नेताओं में खलबली मची हुई है। पुलिस द्वारा यह क्राइम हिस्ट्री शहर में आए दिन होने वाले माहौल खराब करने के प्रयास के मामलों को देखते हुए तैयार की गई है।
विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी एवं नेतागण अब पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस ऐसे नेताओं की लिस्ट तैयार कर रही है जिनका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है और वह शहर में होने वाली तकरीबन हर घटना में मौके पर अक्सर देखे जा सकते हैं। पुलिस का मानना है कि ऐसे नेता थाने का घेराव करने के साथ वहां पर हंगामा करते हुए माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। ऐसे हालातों में प्रशासनिक अफसरों से टकराव की स्थिति भी पैदा हो जाती है।