सिपाहियों का साहस-एसपी से रिश्वत में मांगे एक लाख- अब देख रहे हवालात
सिपाहियों ने साहस का परिचय देते हुए पुलिस अधीक्षक से ही दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को छोड़ने की एवज में 100000 रुपए मांग लिए
हापुड़। रिश्वत वसूल करके फीलगुड करने में पूरी तरह सिद्धहस्त हो चुके सिपाहियों ने अपने साहस का परिचय देते हुए पुलिस अधीक्षक से ही दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को छोड़ने की एवज में 100000 रुपए मांग लिए। एसपी का परिचय मिलते ही साहस दिखाते हुए रिश्वत मांगने वाले सिपाहियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। एसपी ने दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर थाने की हवालात में भिजवा दिया और दोनों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। रिश्वतखोरी के मामले में हुई इस बड़ी कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल जनपद हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र की मारवाड़ी चौकी इलाके में एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने उक्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा कर लिया था। ट्रक चालक ने चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि उसके ट्रक में नारियल भरे हुए हैं, यदि यह दूसरे ट्रक में रखकर समय पर नहीं भिजवाए गए तो नारियल खराब हो जायँगे। चालक ने कहा कि ट्रक भी यही है और मैं भी यही हूं जो भी कार्यवाही होगी उसे भुगतने के लिए मैं तैयार हूं।
चालक की गुहार को अनसुना करते हुए चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने उससे ट्रक छोड़ने एवं नारियल बदलने की एवज में उससे एक लाख रुपए की डिमांड की। चालक सिपाहियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा, मगर वह तनिक भी नहीं पसीजे। पुलिस कर्मियों से एक तरफ जाकर चालक ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को फोन मिलाया और चौकी पर खेले जा रहे रिश्वतखोरी के खेल की उन्हें जानकारी दी। चालक से मिली शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सादे कपड़ों में एक निजी गाड़ी से चौकी पर पहुंच गए। मगर सिपाहियों का दुर्भाग्य रहा कि रिश्वतखोरी के जरिए फीलगुड करने की कोशिश में लगे दोनों सिपाही अपने पुलिस अधीक्षक को ही पहचान नहीं पाए।
उन्होंने सोचा कि चालक का कोई हिमायती आया होगा। एसपी ने अपना परिचय दिए बगैर सिपाहियों से कहा कि मामला यहीं पर खत्म कर दो। सिपाहियों ने तपाक से कहा कि पहले 100000 रूपये दो फिर मामले का निपटारा होगा। काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद जब पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपना परिचय दिया तो रिश्वत वसूलने के लिए साहस दिखा रहे सिपाहियों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। पीले पड़े चेहरे के साथ पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को पिलखुआ थाने की हवालात में भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के बाद विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।