कार पर गिरा कंटेनर - महिला सहित 4 लोगों की मौत
कार पर कंटेनर गिर जाने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।;
जयपुर । राजस्थान के पाली जिले के गुडा एंडला थाना क्षेत्र में आज सुबह कार पर कंटेनर गिर जाने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में बालराई के पास एक ट्रेलर पर रखा कंटेनर अचानक पास से गुजर रही कार पर गिर गया और कार उसके नीचे दब गई। इससे चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। ये लोग जोधपुर के बताये जा रहे हैं और जोधपुर जाने के लिए सुमेरपुर से पाली की ओर आ रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों के शव गुंदोज अस्पताल भिजवाकर परिजनों को सूचना दी गई हैं।