मायके जाने से रोके जाने से खफा हुई कांस्टेबल पत्नी ने पांचवीं मंजिल...

महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-01-24 11:36 GMT

ग्वालियर। मायके जाने से रोके जाने से बुरी तरह खफा हुई कांस्टेबल की पत्नी ने पांचवी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। कांस्टेबल पति से नाराज होकर यह बड़ा कदम उठाने वाली महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को बड़ौडापुर पुलिस के मुताबिक ग्वालियर के थाटीपुर थाने में तैनात कांस्टेबल दिलीप राठौड़ की पत्नी आरती राठौर ने बृहस्पतिवार की देर शाम सागर ताल स्थित अपने आवास की पांचवी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से आरती को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान आरती ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक आरती अपने पति दिलीप राठौड़ से मायके जाने के लिए कह रही थी, लेकिन कांस्टेबल पति ने उसे मायके जाने से इनकार कर दिया है।

पति के इंकार से नाराज होकर हौलनाक कदम उठाने वाली आरती के कूदने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News