पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
घायल बदमाशों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।;
बस्ती I उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक सशस्त्र मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर मोहल्ले के समीप सहबाज को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित पुलिस टीम गठित की गयी थी। आज मुड़घाट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश मोहम्मद शमीम और आदित्य चौधरी को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अभियुक्त अजीत यादव को अन्य स्थान से गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।