पिकेट पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या- सीमाएं सील

इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया तथा पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी हैं।

Update: 2023-05-10 04:47 GMT

जालौन। रात में पिकेट पर ड्यूटी कर रहे सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया तथा पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी हैं।

गौरतलब है कि जालौन जनपद की उरई कोतवाली में तैनात सिपाही भेदजीत सिंह नेशनल हाईवे स्थित गोविंदम होटल के पास पिकेट पर ड्यूटी कर रहा था। बताया जाता है कि रात में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को जब सिपाही ने टोर्च मारकर रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद सिपाही ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपनी बाइक से उनका पीछा करना शुरू कर दिया, जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही को गोली मार दी। गोली लगते ही सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की सूचना के बाद जालौन के पुलिस कप्तान डॉ ईरज राजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बल को सघन चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों की घेराबंदी करने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने इस घटना के खुलासे के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया है। गौरतलब है कि मृतक सिपाही भेदजीत सिंह मथुरा जनपद के चौरम्बर गांव का रहने वाला था तथा साल 2021 में पुलिस बल में भर्ती हुआ था। जालौन जनपद की उरई कोतवाली में भेद जीत सिंह की पहली पोस्टिंग हुई थी।

Tags:    

Similar News