2 पक्षों में संघर्ष- ADG एवं SSP पहुंचे फुलत- ली स्थिति की जानकारी
संघर्ष की इस वारदात के सिलसिले में गठित की गई टीमों ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खतौली। मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी ध्रुव ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत पहुंचकर मंगलवार की देर रात हुए संघर्ष के मामले की जानकारी ली एवं संघर्ष प्रभावित इलाके का दौरा कर दोनों पक्षों से बातचीत की। संघर्ष की इस वारदात के सिलसिले में गठित की गई टीमों ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी ध्रुव ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत पहुंचकर संघर्ष की वारदात में शामिल दोनों पक्षों से बातचीत की। इस दौरान पुलिस के दोनों आला अफसरों ने गांव का दौरा कर संघर्ष प्रभावित इलाके की भी छानबीन की और पुलिस को सजकता के साथ गांव में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा गांव फुलत में हुई संघर्ष की वारदात के सिलसिले में गठित की गई टीमों ने दौड़ धूप करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रेम विवाह के मामले को लेकर फुलत गांव में दलित समाज के दो पक्षों के बीच मंगलवार की देर शाम खूनी संघर्ष की वारदात हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के अंकित पुत्र राजू तथा रोहित पुत्र हरिमोहन की मौत हो गई थी। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए हरिमोहन एवं राहुल पुत्र हरिमोहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस सिलसिले में बीते दिन ही राजू, मोनू पुत्र राजू एवं हरिमोहन के भाई गोवर्धन को हिरासत में ले लिया था। संघर्ष की यह वारदात अंकित द्वारा हरि मोहन की बेटी से किए गए प्रेम विवाह की वजह से अंजाम दी गई थी। जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। मंगलवार की देर रात दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ और इसमें दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।