सांप्रदायिक हिंसा मामला- पूर्व बीजेपी विधायक को घर से किया गिरफ्तार
पूर्व विधायक को बिहार के सासाराम में 31 मार्च को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक को बिहार के सासाराम में 31 मार्च को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
शनिवार को बिहार पुलिस की ओर से 31 मार्च को राज्य के सासाराम और कई स्थानों पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को उनके सासाराम स्थित आवास पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी के पूर्व विधायक के अलावा पुलिस द्वारा इस मामले में एक अन्य आरोपी मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ लखानी पुत्र स्वर्गीय असीम की गिरफ्तारी भी की गई है। दोनों आरोपियों को सासाराम से गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस संबंध में तकरीबन दर्जन भर अन्य आरोपियों के विरुद्ध आज इश्तेहार तामील कराए जा रहे हैं। इसके अलावा बाकी बचे 38 अभियुक्तों जिनके विरूद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार भाग दौड़ करते हुए छापामार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अनुसंधान की प्रगति से अग्रतर अवगत कराया जाएगा।