कमिश्नर का एक्शन- दो थानेदार लाइन हाजिर- सात थानेदारों के तबादले

प्रभारी निरीक्षक बजरिया अजय कुमार सिंह को अब यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है।;

Update: 2025-01-25 06:43 GMT

कानपुर। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए दो थानेदारों को लाइन हाजिर होने का फरमान जारी किया है। सात थानेदारों के अलावा 14 दरोगा एवं इंस्पेक्टर्स के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए सेंट्रल, साउथ एवं पश्चिमी जोन में कई थानेदारों के तबादले कर दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक बजरिया अजय कुमार सिंह को अब यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है।

साढ प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह को सेन पश्चिम थाना प्रभारी, सेन पश्चिम पारा के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक गौतम सिंह को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना ग्वालटोली बनाया गया है।

थाना ककवन प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार को थाना साढ, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बर्रा अरविंद कुमार शर्मा को थाना बजरिया, शिवराजपुर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को प्रभारी न्यायिक कार्य एवं पैरवी, प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद अमन को थाना शिवराजपुर, अपराध शाखा के राजकेसर को प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद थाने की कमान सौंपी गई है।Full View

Tags:    

Similar News