रेप मामले में अतुल के पक्ष में बयान देने वाले सीओ गिरफ्तार

जैसे ही लग्जरी वाहन में सवार निलंबित चल रहे सीओ टोल प्लाजा पर रुके, वैसे ही पुलिस ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया;

Update: 2021-09-30 07:57 GMT

वाराणसी। दुष्कर्म करने के आरोपी बसपा सांसद के मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दुष्कर्मी सांसद के पक्ष में बयान देने वाले वाराणसी में सीओ रहे अमरेश सिंह बघेल को बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन गाड़ियों में देर शाम से ही तैनात वाराणसी पुलिस ने सीओ को आदमपुर टोल प्लाजा से पकड़ा है।

दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय के मामले में कोर्ट के सम्मुख मंगलवार को सांसद के पक्ष में बयान देने वाले वाराणसी में उस समय सीओ रहे अमरेश सिंह बघेल को बुधवार की रात बाराबंकी से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस समय सीओ की गिरफ्तारी की गई, उस समय वह वाराणसी से चलकर लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान तीन गाड़ियों में शाम से ही उनके आने के बाट जोह रही वाराणसी पुलिस के जवानों ने अहमदपुर टोल प्लाजा से सीओ को पकड़ लिया है।

वाराणसी पुलिस ने बाराबंकी जैदपुर पुलिस को सिर्फ इसकी सूचना दी। लेकिन मदद नहीं मांगी। जैसे ही लग्जरी वाहन में सवार निलंबित चल रहे सीओ टोल प्लाजा पर रुके, वैसे ही पुलिस ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद निलंबित सीओ को गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें अपनी जीप में बैठाकर वाराणसी ले आई। पुलिस ने बताया है कि उसके पास सिर्फ गिरफ्तारी की सूचना आई है। निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल जैतपुर थाने में 1 वर्ष से अधिक समय तक प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात रहे हैं और उसी थाना क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को ही घोसी सांसद अतुल राय के पक्ष में अपना दर्द बयान दर्ज कराया था।



Tags:    

Similar News