सिविल जज जूनियर सरकारी आवास में फांसी पर लटके- दरवाजा तोड़कर..

जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी समेत तमाम न्यायिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।;

Update: 2024-02-03 07:11 GMT

बदायूं। सिविल जज जूनियर द्वारा अपने सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लेने से पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ न्याय विभाग में भी सनसनी सी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला जज, जिलाधिकारी, एसएसपी और न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर जूनियर जज के शव को फांसी के फंदे से उतारा गया।।

शनिवार को बदायूं शहर में सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय का शव उनके सरकारी आवास के भीतर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से चारों तरफ सनसनी से फैल गई।

मूल रूप से मऊ जनपद की रहने वाली सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय पिछले 1 साल से बदायूं में तैनात थी और वह शहर की जजी कॉलोनी में रह रही थी। शनिवार की सवेरे जब काफी देर तक सिविल जज की आवास के भीतर चहल कदमी नहीं हुई तो पड़ोस में रहने वाले अन्य न्यायिक अधिकारियों ने अनहोनी की आशंका के चलते उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर सब आश्चर्य चकित रह गए।

न्यायिक अधिकारियों द्वारा तत्काल मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाल फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच जिला जज पंकज अग्रवाल, जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी समेत तमाम न्यायिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने आवास के कमरे का दरवाजा तोड़कर उनके शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।

मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मृतक सिविल जज के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

Tags:    

Similar News