वंदे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी करने का वाला बाल अपचारी निरूद्ध

पत्थरबाजी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड ने बाल सुधार गृह में भेज दिया है।

Update: 2023-05-21 04:13 GMT

अलवर। वंदे भारत ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उस पर पत्थरबाजी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड ने बाल सुधार गृह में भेज दिया है।

रेलवे सुरक्षा बल ने अलवर जिले के मालाखेड़ा - महुआ स्टेशन के बीच 15 मई को वंदे भारत ट्रेन पर हुए पथराव में एक बाल अपचारी को अनिरुद्ध किया है। इस पथराव में एक कोच का शीशा टूट गया था। जांच के दौरान ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में ट्रेन पर एक लड़का पत्थर मारता दिखाई दिया।

आरपीएफ थाना प्रभारी नीतू बैरागी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पत्थरबाजी करने वाले लड़के की शिनाख्त कर पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके बाद उसे निरुद्ध किया गया। उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इधर वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी के बाद ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की टीम तैनात करने के आदेश दिए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News