ATM हैक कर ठगी -आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने एटीएम हैक कर रूपये निकालने वाले फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अलवर । राजस्थान में अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम हैक कर रूपये निकालने वाले चार साल से फरार एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि 11 जुलाई 2017 को परिवादी मनोज कुमार विजय निवासी गुढा कटला थाना बसवा जिला दौसा ने एक रिपोर्ट इस आश्य की दर्ज करवायी कि 15 नवम्बर 2015 को वह फोटोस्टेट मशीन लेने अलवर आया था, बस स्टैण्ड अलवर के पास केनरा बैंक के एटीएम में पैसें लेने गया तो दो व्यक्ति पहले से एटीएम में मौजूद थें, मैनें एटीएम मशीन में कार्ड लगाया लेकिन पैसें नहीं निकले फिर बाहर निकलकर रवाना हो गया तो रास्ते में 10 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया आदि विस्तृत रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर तफ्तीश की गई।
पुलिस ने इस संबंध में दौराने तफ्तीश घटना के समय की एटीएम मशीन की फुटेज निकलवायी गई अभियुक्तगणों की तलाश कर अभियुक्त कायम खान निवासी शेखपुर अहीर थाना तिजारा को गिरफ्तार किया जाकर तफ्तीश की गई तो उसने वारदात में शरीक अपने दूसरे साथी का नाम आरीफ मौहम्मद निवासी ग्राम ताजलका थाना तिजारा हाल थाना शेखपुर अहीर जिला अलवर का होना बताया, उक्त अभियुक्त आरीफ लम्बे समय से फरार चल रहा था,जिसको अब अलवर शहर से गिरफ्तार किया है।
वार्ता