होली जुलूस में बवाल- पुलिस ने किया लाठी चार्ज- दौड़ा दौड़ा कर खदेड़ा
इस घटना के बाद लाट साहब का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकल गया।;
शाहजहांपुर। रंगों के महापर्व दुल्हैंडी के अवसर पर निकाले जाने वाले लाट साहब के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पत्थर फेंके जाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने उपद्रव काट रहे लड़कों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
दरअसल सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार शाहजहांपुर में बीते दिन जब दोपहर बाद दुल्हैंडी का जुलूस निकाला जा रहा था तो सुरक्षा के लिए पुलिस भी जुलूस के पीछे-पीछे चल रही थी।
कुछ उत्साही युवक जुलूस से काफी पीछे झुंड बनाकर नाचते गाते चल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान हुड़दंग काट रहे कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से पहले ही पुलिस ने उपद्रव काट रहे लड़कों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
पुलिस ने जमकर लाठियां भांजते हुए तकरीबन 10-15 मिनट के भीतर हालातों को काबू में कर लिया। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जुलूस के दौरान बवाल काटने वालों की पहचान कराई जा रही है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनी बाग इलाके में हुई पत्थर बाजी की इस घटना के बाद लाट साहब का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकल गया।