अलर्ट मैसेज के जरिये धोखाधड़ी मामले में CBI ने मारे छापे

पॉप अप संदेशों के माध्यम से धोखाधड़ी करने के आरोप में छह कंपनियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Update: 2020-10-16 17:49 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के जरिये धोखाधड़ी के आरोप में छह कंपनियों के विभिन्न ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने पॉप अप संदेशों के माध्यम से धोखाधड़ी करने के आरोप में छह कंपनियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इन कंपनियों में साफ्टविल इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, इनोवाना थिंकलैब लिमिटेड, बैनोवैलियेंट टेक्नोलाजी, सिस्टवीक साॅफ्टवेयर, साबुरी टीएलसी वल्डवाइड और साबुरी ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल थे।

आरोप है कि ये कंपनियां पॉप अप संदेशों के माध्यम से लोगों को संदेश भेजती थीं। ये संदेश आम लोगों को किसी जानी मानी कंपनी से सुरक्षा अलर्ट के तौर पर आए संदेश के नाम पर दिखाई देते थे।

प्रवक्ता के अनुसार, छापेमारी के दौरान सीबीआई को 190 करोड़ रुपये की सावधि जमा, 25 लाख रुपये नगद और 55 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है। सीबीआई ने ये छापेमारी दिल्ली, जयपुर, नोएडा, गुरुग्राम आदि जगहों पर की थी। छापेमारी के दौरान अनेक अहम डिजिटल एवं सामान्य दस्तावेज मिलने का भी दावा किया गया है। इस धोखाधड़ी का शिकार अमेरिकी नागरिक भी हुए।

Tags:    

Similar News