CBI ने खंगाला आनंद गिरि का आश्रम, लैपटॉप मोबाइल जब्त
तकरीबन 7 घंटे तक आश्रम को खंगालने के बाद सीबीआई की टीम ने आनंद गिरि के लैपटॉप एवं मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है
हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के राज ढूंढने में जुटी पुलिस ने महंत के चेले आनंद गिरी के साथ हरिद्वार पहुंचकर उसके श्यामपुर कांगड़ी स्थित आश्रम की जांच पड़ताल की। तकरीबन 7 घंटे तक आश्रम को खंगालने के बाद सीबीआई की टीम ने आनंद गिरि के लैपटॉप एवं मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान आश्रम की एक डीवीआर सीबीआई को नहीं मिल सकी है। आश्रम में सेंधमारी करने वाले चोर के साथ में सीबीआई की ओर से पूछताछ की गई है।
सीबीआई की टीम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के पीछे छिपे राज ढूंढने के लिए उनके चेले आनंद गिरि को साथ लेकर बुधवार की देर रात तीर्थ नगरी हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित उसके आश्रम में पहुंची। तकरीबन 7 घंटे तक सीबीआई की टीम ने आनंद गिरि के आश्रम के कोने कोने को खंगाला। आश्रम के कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने आनंद गिरी का उनके साथ आमना सामना कराते हुए पूछताछ की। सीबीआई की टीम ने बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 3.00 बजे आश्रम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर, लैपटॉप और आनंद गिरि का आईफोन अपने कब्जे में लेने के बाद आश्रम में काम करने वाले चार सेवादारों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। आश्रम के एक डीवीआर के चोरी होने की बात सामने आई है। यह डीवीआर किसकी थी?अभी इस बाबत कुछ भी पता नहीं चल पाया है। सीबीआई द्वारा की गई जांच के दौरान पता चला कि आनंद गिरि के आश्रम में 4 दिन पहले एक युवक चोरी करने के इरादे से घुसा था। आसपास के लोगों ने उसे चोरी करते हुए दबोच लिया था। इसके बाद सीबीआई ने पकड़े गए चोर के साथ भी पूछताछ की है। आनंद गिरि के हरिद्वार स्थित आश्रम से डीवीआर गायब होने के बाद सीबीआई का उसके ऊपर संदेह और भी अधिक गहरा गया है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि जब आश्रम सील था और सुरक्षा में पुलिस तैनात थी? तो चोरी की वारदात कैसे हुई? सीबीआई की टीम इसकी जांच कर रही है।