कैंटर की टक्कर से कार सवार दरोगा घायल -हालत गंभीर
यमुना एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे कैंटर ने दारोगा की कार में टक्कर मार दी।;
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे कैंटर ने दारोगा की कार में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दरोगा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है।
दनकौर चौकी प्रभारी दरोगा अभय प्रताप सिंह अपनी कार में सवार होकर औरैया जनपद स्थित अपने गांव जा रहे थे। बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के बलदेव इलाके में पहुंचते ही दरोगा की कार अचानक से सड़क से आ रहे टैंकर से टकरा गई। कैंटर के साथ भिडंत होते ही दरोगा की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार चला रहे दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दरोगा को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल हुए दरोगा जनपद गौतम बुद्ध नगर की दनकौर चौकी के इंचार्ज है।