ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा - 4 गिरफ्तार

ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा कर रहे चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।;

Update: 2021-05-23 13:51 GMT

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा कर रहे चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर एसडीएम सदर के न्यायालय में पेश कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बेहट क्षेत्र के गांव मानकपुर में गाटा संख्या 234 ग्राम सभा की भूमि है। इस गाटे की कुछ भूमि में वर्ष 2002 में 24 व्यक्तियों को पट्टे आवंटित किए गए थे। गांव के पवन को भी 135 वर्ग गज भूमि का आवंटन किया गया था। जिस पर उसका कब्जा है। पवन द्वारा इसी गाटे की अतिरिक्त भूमि पर यह कहकर कब्जा किया जा रहा था, कि उसने इसी गाटे में एक और पट्टेदार रविंद्र से 135 वर्ग गज भूमि खरीदी है।

ग्रामीणों के विरोध पर मार्च माह में एसडीएम सदर अनिल कुमार मौके पर पहुंचे थे और जांच के दौरान राजस्व रिकार्ड से मिलान करने पर पाया गया था कि रविंद्र को कोई पट्टा ही आवंटित नहीं हुआ था। इस पर एसडीएम ने उक्त भूमि पर निर्माण संबंधी रोक लगा दी थी। रविंद्र ने दोबारा इस भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया, जिस पर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुुंचे। कब्जा कर रहे लोगों ने राजस्व टीम के साथ अभद्रता की। इस पर पुलिस ने लाल सिंह, अजय, रूप सिंह व पवन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उन्हें एसडीएम सदर के न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

वार्ता

Tags:    

Similar News