कप्तान का अपराधियो पर ईनाम- पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को भेजा जेल

घटना में संलिप्त 2 अन्य अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Update: 2024-08-10 13:01 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बहला फुसालकर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में वांछित 25,000-25,000/- रूपये के ईनामी अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

ज्ञात हो कि दिनांक 01.07.2015 को थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग को बहला फुसालकर ले जाने के सम्बन्ध में पीड़िता के परिजन द्वारा नामजद लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाकर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।

थाना कोतवाली शामली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में वांछित 25,000-25,000/- रूपये के ईनामी अभियुक्त व अभियुक्ता रिजवान पुत्र ताहिर निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर और सीमा पत्नी रिजवान निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। अभियोग से सम्बन्धित अपहर्ता को पूर्व में ही बरामद कर घटना में संलिप्त 02 अन्य अभियुक्त नफीस, तालिब को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर, एसओजी टीम शामिल रही।

Tags:    

Similar News