कप्तान का आदेश- पब्लिक से मृदुल व्यवहार- अपराधियों की न हो बख्शीश

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई

Update: 2024-09-08 14:33 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर, गुंडा, गैंग पंजीकरण कराने, मिशन शक्ति अभियान को पुख्ता बनाने, लंबित विवेचना का निस्तारण कराने आदि सहित थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी द्वारा की गई शिकायत की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा कानून व्यवस्था, अपराध की रोकथाम व अनावरण हेतु शेष अभियोगो की समीक्षा, अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये गैंगस्टर, गुंड़ा व गैंग पंजीकरण कराने, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण, जनसुनवाई, शासन द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। गोष्ठी में भारतीय दंड संहिता/भारतीय न्याय संहिता के अपराध, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही की मासिक समीक्षा व प्रगतिशील सूचना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।


पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा गोष्ठी में मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आम-जनमानस को जागरूक करने, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों/ जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व शालीन व्यवहार करें, जिससे कि आम जनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानों पर आ सके। फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Tags:    

Similar News