गिरी कप्तान की गाज- इंस्पेक्टर समेत 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

कप्तान ने एक प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

Update: 2023-09-10 06:49 GMT

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। कप्तान ने एक प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर के स्थान पर कोतवाली में तैनात एसएसआई को अब थाने की कमान सौंप गई है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय के साथ-साथ थाने के कई हेड कांस्टेबल एवं अन्य कांस्टेबल समेत कुल 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान, भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार गोड, चंद्रसेन शाह, गोविंद कुमार, अनिल यादव, धीरज कुमार शाह, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव एवं धनंजय यादव को कोतवाली से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।


एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया है कि कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किए जाने के बाद फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। कोतवाली में तैनात एसएसआई अजीत प्रताप सिंह को फरेंदा थाने की कमान सौंप कर उन्हें थाना अध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोग इंस्पेक्टर समेत 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई इस कार्यवाही को भाजपा के एक नेता के मामले से जोड़ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News