दर्जनों जिलों के रहे कप्तान- बड़े गुडवर्कों को दिया अंजाम- DIG बने IPS दिनेश

आईपीएस दिनेश कुमार पी. द्वारा किये गये गुडवर्कों में से कुछ गुडवर्क पर पेश है खोजी न्यूज की खास रिपोर्ट...

Update: 2023-01-06 14:19 GMT

गाजियाबाद। साल 2009 बैच के आईपीएस अफसर दिनेश कुमार पी. के 14 साल के इस पुलिस कार्यकाल में दो दर्जन से अधिक बार तबादले हुए हैं, जिनमें से वह एक दर्जन से अधिक बार जिलों के पुलिस कप्तान रहे हैं। आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी सहारनपुर रेंज के दो जिलों यानि शामली और सहारनपुर में भी कप्तान रह चुके हैं। आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी. ने जिलों में गुडवर्क कर अपनी अमिट छाप छोड़ने का कार्य किया है। आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी. ने सहारनपुर में कप्तान के तौर पर चार्ज संभालते ही डकैती की मिली चुनौती का खुलासा करते हुए 41 लाख रूपये बरामद किये थे। आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी. को शामली में उत्कृष्ट कार्य करने पर तत्कालीन डीजीपी ओपी सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया था। आईपीएस दिनेश कुमार पभु को हाल ही में प्रमोशन मिला है और अब वह डीआईजी रैंक के अधिकारी हो गये हैं। आईपीएस दिनेश कुमार पी. द्वारा किये गये गुडवर्कों में से कुछ गुडवर्क पर पेश है खोजी न्यूज की खास रिपोर्ट...

बता दें कि आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने तमिलनाडु राज्य के सेलम में पी. प्रभु के परिवार में 1 मार्च 1986 को जन्म लिया था। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने इण्टरमीडीएट के बाद अग्रीकल्चर से बी.ए.सी की थी। दिनेश कुमार पी सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पासआउट कर साल 2009 बैच के आईपीएस अफसर बन गये थे। आईपीएस दिनेश कुमार के शुरूआती पोस्टिंग अलीगढ़ से हुई थी। उसके बाद आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने आगरा में एएसपी, आगरा में एएसपी, झांसी में एएसपी, इटावा में एएसपी और कानपुर में भी एएसपी के पद पर मुकर्रर रहे है एवं आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु डीजीपी कार्यालय में भी तैनात रहे है।


ज्ञात हो कि आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु कई जनपदों के कप्तान के पद पर भी कमान संभाल चुके है। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु बिजनौर, जौनपुर, फर्रूखाबाद, हमीरपुर, और कन्नौज में कप्तान के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं। इनके अलावा हामिरपुर में एसपी के पद पर 24 मई 2017 को कार्यभार संभाला था, हमीरपुर से 24 जून 2018 को शामली के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती मिली, शामली से प्रमोशन होकर 15 नवम्बर 2018 को जनपद सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद मिला। सहारनपुर से 15 जून 2020 को कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर चार्ज संभाला। इनके अलावा भी आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी. गोरखपुर, पीलीभीत और जनपद झांसी में भी कप्तान पारी खेल चुके हैं। अब आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी. गाजियाबाद में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यभार ग्रहण किये हुए हैं।

आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु का सबसे छोटा कार्यकाल जौनपुर के एसपी के पद पर रहा है, आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु का जौनपुर से 6 दिन में ही तबादला हो गया था और आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु का सबसे लंबा कार्यकाल सहारनपुर के एसएसपी के पद पर रहा है। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने लगभग 20 महीनों तक सहारनपुर में एसएसपी के पद रहते हुए गुड़ पुलिसिंग की थी।


गुडवर्क से पंजाब तक मची थी हलचल- बड़ी आपराधिक साजिश का किया था शामली में पर्दाफाश

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराधियों के गढ़ माने जाने वाले जनपद शामली में जब बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दो सरकारी रायफल लूट की वारदात को अंजाम दिया था, तो पुलिस के साथ ही सरकार के इकबाल पर भी सवाल खड़े हुए थे, लेकिन तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन प्रशांत कुमार के नेतृत्व में शामली के तत्कालीन एसपी दिनेश कुमार पी. ने इस चुनौतीपूर्ण घटना का ना सिर्फ खुलासा किया, बल्कि एक बड़ी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश किया, जिससे उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक हलचल मची थी।

सीएम सिटी में बड़ा खुलासा- अन्तर्राज्यीय गैंग के 11 सदस्य भेजे थे जेल- 9.10 लाख रूपये की नकदी बरामद

तत्कालीन गोरखपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर बैंक खातों से निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 11 सदस्यों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 9.10 लाख रूपये की नगदी सहित एक होण्डा सिटी कार, एक पल्सर मोटरसाइकिल,फिंगर प्रिन्ट क्लोन, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, फिंगर प्रिन्ट क्लोन बनाने वाली मशीन मय उपकरण, मोबाइल फोन, 53 मोबाइल सिम, चेक बुक, एक चेक 2 करोड़ 60 लाख मय हस्ताक्षर एवं एक डिमांड ड्राफ्ट, पास बुक, डोंगल, एटीएम कार्ड ,लैपटाप , पैन ड्राइव व रजिस्टर, आधार कार्ड डाटा सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद किया था। आरोपी विभिन्न तरीकों से लोगों से रकम को ऐंठने का कार्य करते थे।


झांसी में 6 टीमों का गठन- 8 घंटे में 8 आरोपी अरेस्ट- दुराचार और छीने थे रूपये

जनपद झांसी के थाना सीपरी पर एक पीड़िता ने शिकायत करते हुए एक लड़के द्वारा उसके साथ दुराचार और बाकी सभी के बाहर खड़े होने का आरोप लगाया था। साथ ही तीन हजार रूपये छीनने का भी आरोप लगाया था। झांसी के तत्कालीन पुलिस कप्तान दिनेश कुमार पी. ने 6 टीमों का गठन कर घटना में संलिप्त 8 आरोपियों को 8 घंटे के भीतर अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।

गोली मारकर तीस लाख रूपये लूटने की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश- बरामद किये थे साढ़े 27 लाख

झांसी के तत्कालीन पुलिस कप्तान दिनेश कुमार पी. के निर्देशन में थाना बरूआसागर, एसओजी व सर्विलांस ने टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गल्ला व्यवसायी के कार चालक को गोली मारकर तीस लाख रूपये लूटने की सनसनीखेज वारदात को कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लुटेरों सहित अन्य चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।


अपहरण कर लाखों की रकम वसूलने पर वालों पर कानपुर में आईपीएस अधिकारी ने कसा था शिंकजा

इम्पैक्सिव कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अनुराग द्विवेदी को अपहरण कर जान से मारने की धमकी देकर 15 लाख रूपये वसूल किये थे। कानपुर के तत्कालीन एसएसपी के रूप में दिनेश कुमार पी ने घटना पर संज्ञान लेते हुए वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से 11 लाख रूपये की नगदी, विभिन्न कम्पनी के चार लैपटॉप, एक बुलेरो गाड़ी, लूट गये गये पांच मोबाइल और चार अन्य मोबाइल फोन बरामद किये थे।

Tags:    

Similar News